लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (2023) डाउनलोड सर्टिफिकेट, दस्तावेज , समग्र आई-डी E-Kyc
🖳Table of content
1. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का परिचय - (Ladli Laxmi Yojana 2.0)
2. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की विशेषताएँ - (Specification of Ladli Laxmi Yojana 2.0)
1. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत बालिका के नाम से मध्य प्रदेश शासन की ओर से रूपये 1,43,000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।
2. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत पंजीकृत बालिका के नाम से प्रारम्भ 5 वर्षो तक वर्ष 6000 रूपए जमा करना होंगे | इस प्रकार कुल 30,000 की राशि जमा होगी |
- प्रथम किश्त में कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000
- योजना की द्वितीय किश्त में कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000
- तृतीय किश्त में कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रूपये 6000
- चतुर्थ किश्त में कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू. 6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।
4. लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
5. बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है ।
राशि रूपए 100,000/- का भुगतान 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर किया जाएगा, बशर्ते हितग्राही बालिका कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुकी हो और यदि वह विवाहित है तो उसका विवाह, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 में उल्लेखित न्यूनतम विहित आयु पूर्ण करने के पश्चात् हुआ हो।
3. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2. 0 का उद्द्येश - (Objective of Ladli Laxmi Yojana 2.0)
1. मध्य प्रदेश में घटते स्त्री लिंगानुपात में सुधार लाना | प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को बढ़ाना |
2. राज्य में बालिकाओं की समुचित शिक्षा और पालन पोषण की स्थिति में सुधार |
3. सामाजिक कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या/कन्या शिशु हत्या को रोकना और कन्या जन्म को लेकर समाज की संकीर्ण सोच को बदलना |
4. जन सामान्य में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करना।
5. बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण उपलब्ध करना।
6. बाल विवाह को रोकना और कानून द्वारा निर्धारित आयु में ही कन्या विवाह को प्रोत्साहित करना।
7. बालिकाओ को शिक्षा के लिए आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान कर उनके उज्ज़वल भविष्य निर्माण करना |
9. जनसँख्या वृद्धि दर को कम करना | समाज में स्त्रियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना |
4. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए योग्यता /पात्रता - (Eligibility for Ladli Laxmi Yojana 2.0)
(सामान्य प्रकरण में पात्रता)
1. बालिका के माता पिता म. प्र. के मूल निवासी हो |2. बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् हुआ हो |
3. बालिका के माता पिता आयकर दाता न हो |
4. परिवार जिसमे माता-पिता जिनकी दो अथवा दो से कम संतान हो, और द्वितीय संतान के जन्म के बाद उन्होंने परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
5. महिला के प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जाएगा जबकि द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने के लिए माता/पिता के द्वारा परिवार नियोजन अपनाना होगा |
6. बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
5. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए विशेष परिस्थितियों में पात्रता - (Eligibility for Ladli Laxmi Yojana 2.0 in Specific Conditions)
(विशेष प्रकरण में पात्रता)
2. यदि किसी महिला की प्रथम प्रसूति के समय एक साथ 3 बालिकाएँ हो तब भी तीनों बालिकाओ को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।
3. जेल में बंद महिला कैदियों की जन्मी बालिका को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।
4. बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी सन्तान बालिका को भी योजना का लाभ मिलेगा।
6. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ - (Documents Required For Ladli Laxmi Yojana 2.0)
1. मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र
2. बालिका के माता/पिता के पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड
3. बालिका का माता / पिता के साथ फोटो
4. बालिका जन्म प्रमाण पत्र
5. बालिका की समग्र आईडी व परिवार समग्र आईडी
6. परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में)
7. बैंक अकॉउंट पासबुक और मोबाइल नंबर
8. पासपोर्ट साइज फोटो
सभी आवश्यक दस्तावेज JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं होगी | सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं होगी |
7. समग्र आईडी का E-kyc करने की प्रक्रिया (E- kyc Process of Samagra ID )
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए समग्र आईडी (Samagra ID - E-kyc ) आप अपने घर से ही मोबाइल के द्वारा कर सकते है | इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे -
1. समग्र पोर्टल की वेबसाइट - https://samagra.gov.in पर जाए
2. E-kyc वाले option पर क्लिक करे |
3. सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें और कैप्चा भर कर Search कीजिये |
4. आधार नंबर डालकर आधार OTP वेरीफाई कीजिये |
5. अब Samagra ID और Aadhar Card का डाटा सही से मिलकर Submit कर दीजिये |
6. कुछ समय में डाटा वेरीफाई हो जाएगा |
8. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए आवेदन की प्रक्रिया - (Application Process For Ladli Laxmi Yojana 2.0)
1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया - (Online Application Process)
1. सबसे पहले आवेदक को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की ऑफिसियल वेबसाइट - https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपको सबसे पहले होम पेज दिखाई देगा |
2. अब होम पेज पर आपको “आवेदन करें” का ऑप्शन दिखेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पर आपके सामने अगला पेज open हो जायेगा |
3. इस पेज पर आपको “जनसामान्य” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आवेदन फॉर्म open जायेगा ।
4. अब सावधानी पूर्वक इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी पढ़ कर भरने के बाद आपको जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक |
5. अब आपके सामने स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे बालिका की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार की जानकारी, बालिका के टीकाकरण की स्थिति एवं पत्राचार हेतु जानकारी देनी होगी |
6. इसके बाद आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे - बालिका का टीकाकरण कार्ड (जच्चा -बच्चा कार्ड), परिवार नियोजन प्रमाण- पत्र , बालिका के माता-पिता के साथ फोटो , मूल निवासी या म. प्र. के स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र , बालिका का जन्म प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होंगे | इसके बाद कैप्चा कोड फील करके जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक करें |
7. अब सारी जानकारियां भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । फिर अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको संभाल कर रखना होगा | बाद में अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी |
2. ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया - (Offline Application Process)
3. आवेदन फॉर्म के साथ आपको सारे दस्तावेज़ बालिका का टीकाकरण कार्ड (जच्चा -बच्चा कार्ड), परिवार नियोजन प्रमाण- पत्र , बालिका के माता-पिता के साथ फोटो , मूल निवासी या म. प्र. के स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र , बालिका का जन्म प्रमाण पत्र और जो आवश्यक दस्तावेज़ो की सूची ऊपर बताई गयी है उन को जोड़कर देना होगा और फॉर्म उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।
9. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए किये गए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे ? (How to Check Application Status of Ladli Laxmi Yojana 2.0)
1. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की Official Website -https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाइए |
2. Website के Home Page पर यूजर प्रोफाइल में जाकर आवेदन क्रमांक और OTP प्राप्त करे बटन पर क्लिक कर OTP डाले |
3. अब आगे बढ़े पर क्लिक करे | आपको अपने आवेदन का वर्तमान स्टेटस पता चल जाएगा |
इस प्रकार आपको पता चल जाएगा की आपका लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं |
10. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे | (How to Download Certificate of Ladli Laxmi Yojana 2.0)
1. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट - https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा |
2. इसके बाद नीचे scroll करने पर आपको प्रमाण - पत्र वाला option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे |
3. फिर बालिका का पंजीयन क्रमांक/समग्र आईडी और कैप्चा भर के "देखें " वाले ऑप्शन पर क्लिक करे | प्रमाण -पत्र देखे पर क्लिक करे |
11. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लाभ एवं प्रभाव - (Effects and Benefits of Ladli Laxmi Yojana 2.0)
मध्य प्रदेश सरकार की इस 16 वर्ष हो गए है | यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की महिलाओ के विकास के लिए चलाई गई सफलतम योजना में से एक है |
1. मध्य प्रदेश सरकार की इस लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 से निश्चित ही राज्य में बालिकाओं की स्थिति में काफी सकारात्मक परिवर्तन आया है | गरीब वर्ग की लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है |
2. राज्य में स्त्री लिंगानुपात बढ़ा है | राज्य में न केवल कम लिंगानुपात वाले जिले जैसे भिंड , मुरैना , ग्वालियर और दतिया की स्थिति सुधार तो आया ही है बल्कि राज्य के औसत लिंगानुपात में भी वृद्धि हुई है |
3. राज्य में बालिका जन्म को लेकर पहले जो संकीर्ण सोच थी अब उसमे भी बदलाव आया है | बालक और बालिका में भेदभाव की मानसिकता में सुधार हुआ है | राज्य की महिला साक्षरता प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है |
4. ऐसे अभिभावक जिन्होंने बालिका को गोद लिया है वो बालिका भी इस योजना का लाभ ले सकती है | वे अभिभावक भी अपनी दत्तक बालिका लिए इस लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में 1 वर्ष के भीतर आवेदन कर सकते है |
5. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 से बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य् की स्थिति में सुधार हुआ है और ये उनके सर्वागीण विकास में भी सहायक सिद्ध हुई है |
12. FAQ -Ladli Laxmi Yojana 2.0
प्रश्न - लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है ?
प्रश्न - लाड़ली लक्ष्मी योजना में कब तक आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर - लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिका के जन्म के 1 वर्ष के भीतर आवेदन किया जा सकता है |
प्रश्न - लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए कोनसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स लगते है ?
उत्तर - माता-पिता का मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र, बालिका की समग्र आईडी व परिवार समग्र आईडी ,बालिका के माता/पिता के पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बालिका का माता / पिता के साथ फोटो ,बालिका जन्म प्रमाण पत्र ,परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में) और बैंक अकॉउंट पासबुक और मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि |
प्रश्न - लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए परिवार नियोजन प्रमाण पत्र की आवश्यकता कब होगी ?
उत्तर - लाड़ली लक्ष्मी योजना में द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने के लिए माता/पिता के द्वारा परिवार नियोजन अपनाना होगा एवं परिवार नियोजन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी जबकि प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जाएगा |
प्रश्न - लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कहाँ किया जा सकता है ?
उत्तर - लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र या लोक सेवा केंद्र जाकर आवेदन करना होगा |
यदि कोई भी प्रश्न पूछना चाहते या आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम आपके प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास करेंगे |
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
Disclaimer -
प्रिय पाठको ,इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको केंद्र एवं राज्य सरकारों की प्रमुख योजनओं के बारे में बताने का प्रयास किया है | सम्बंधित योजनाओ की जानकारी हमने आधिकारिक वेबसाइट एवं समाचार पत्रों से ली है | फिर भी दी गयी जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सत्यापित कर ले हम केवल आपको जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे है योजना की सत्यता की जांच आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी|