मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0- (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2.0) - म.प्र. की 1.25 करोड़ महिलाओं के आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण की पहल
दोस्तों, मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक नई योजना शुरू की है। 5 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया है। सरकार ने अगले 5 वर्षों में इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने की घोषणा की है। सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रत्येक महिला लाभार्थी को प्रति माह 1000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की है, अर्थात राज्य की महिलाओं को हर साल कुल 12000 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अभी तक लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाएँ आवेदन कर चुकी है | इस Post में हम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli behna yojana) के बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे |
📝Table of content
1. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई अत्यंत लाभकारी योजना है जो महिलाओं के सशक्तिकरण में और उन को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहायता करेगी | माननीय मुख्यमंत्री जी लाडली बहना योजना के द्वारा मध्य प्रदेश की महिलाओं को ₹1000 की राशि डायरेक्ट डीबीटी (DBT Transfer ) के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी | हम सभी जानते है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावी माहौल के कारण सभी राजनैतिक पार्टियाँ जनता का समर्थन पाने के लिए नई -नई घोषणा कर रहे है | इसी बीच विपक्षी दल के नेता श्री कमलनाथ जी ने भी सत्ता में आने पर महिलाओं को पंद्रह ₹1500 प्रतिमाह देने की घोषणा कर दी थी | इसी तरह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने भी यह घोषणा कि है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 (Mukhyamantri Ladli behna yojana 2.0) की इस राशि को क्रमशः 1500 रुपए, ₹ 2000, ₹ 2250, ₹ 2500,₹ 2700 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए तक भी किया जा सकता है |
25 जुलाई , मंगलवार से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 का दूसरा चरण शुरू हो गया। पंचायत कार्यालयों , नगर निगम के जोन, नगर परिषद से योजना के लिएआवेदन पत्रों का वितरण शुरू हो गया है। लाड़ली बहना योजना के प्रथम चरण में जो महिलाएं अपना आवेदन नहीं करा पाई थी वो अब लाड़ली बहना योजना 2.0 के लिए आवेदन कर के इस योजना का लाभ उठा सकती है |
अब अक्टूम्बर से मिलेंगे 1250 रूपए - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब से 1250 रूपए मिलेंगे | म.प्र. सरकार ने यह राशि 1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1250 रूपए करेगी |
आवेदन फॉर्म यहाँ से download करें - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म pdf
आवेदन की स्थिति देखने के लिए गवर्मेंट की आधिकारिक वेबसाइट - https://cmladlibahna.mp.gov.in/
2. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य -
- महिलाओं को आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना एवं महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना |
- यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार का एक अत्यंत सराहनीय कदम है |
3. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता - (Ladli Behna Yojana Eligibility)
1. महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो |
2. महिला विवाहित होना अनिवार्य है। योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाएं भी शामिल हैं।
3. 21 से 60 वर्ष तक आयु की विवाहित महिला इस योजना का लाभ ले सकती है।
4. मध्य प्रदेश की गरीब एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र है |
5. बहन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम होना चाहिए | परिवार की कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं हो।
6. मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार, सभी वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी लाडली बहना इस योजना के लिए पात्र मानी जाएगी |
4. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – (Documents required for Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2.0)
1. स्वयं की समग्र आईडी एवं परिवार की समग्र आईडी
2.महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | (आधार कार्ड से लिंक एवं DBT सक्रिय होना चाहिए) संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |
3.समग्र आईडी e-KYC होना आवश्यक हैं |
4. मोबाइल नम्बर (जिस पर आवेदन के समय ओटीपी भेजा जायेगा)
5. आवेदन की प्रक्रिया - (Registration Process For Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2.0)
- आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएँगे |
- आवेदन फॉर्म यहाँ से download करें - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म pdf ऑफलाइन रूप से आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे |
- कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी |
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा |
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे |
- फॉर्म यहाँ से download करें - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म pdf
6. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें -
(How To Apply For Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2.0)
यदि आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की आवेदन की दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू हो चुका है | |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने के लिए शिविर आयोजित किये जा सकते है। Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana के तहत हर पात्र लाभार्थी अपने पंचायत के कैंप में आवेदन पत्र भर सकता है। यह प्रक्रिया शिविर में जाकर ऑफलाइन आवेदन की हैं |
1. शिविर या कैंप में जाकर पंजीकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक विवरण और दस्तावेज प्रदान करें।
2. e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें। आपका बैंक अकाउंट DBT इनेबल होना चाहिए |
3. एक बार आपका पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, आपको अधिकारियों द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
7. समग्र आईडी का E-kyc करने की प्रक्रिया (E- kyc Process of Samagra ID )
लाड़ली बहना योजना 2.0 के लिए समग्र आईडी (Samagra ID - E-kyc ) आप अपने घर से ही मोबाइल के द्वारा कर सकते है | इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे -
1. समग्र पोर्टल की वेबसाइट - https://samagra.gov.in पर जाए
2. E-kyc वाले option पर क्लिक करे |
3. सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें और कैप्चा भर कर Search कीजिये |
4. आधार नंबर डालकर आधार OTP वेरीफाई कीजिये |
5. अब Samagra ID और Aadhar Card का डाटा सही से मिलकर Submit कर दीजिये |
6. कुछ समय में डाटा वेरीफाई हो जाएगा |
3. सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें और कैप्चा भर कर Search कीजिये |
4. आधार नंबर डालकर आधार OTP वेरीफाई कीजिये |
5. अब Samagra ID और Aadhar Card का डाटा सही से मिलकर Submit कर दीजिये |
6. कुछ समय में डाटा वेरीफाई हो जाएगा |
Read More...
8. लाड़ली बहना योजना : आवेदन के लिए अनिवार्य है ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन करना |
25 जुलाई मंगलवार से लाड़ली बहना योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया। पंचायत कार्यालयों , नगर निगम के जोन, नगर परिषद से योजना के लिएआवेदन पत्रों का वितरण शुरू हो गया है। शहरी क्षेत्र से अधिक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में इस योजना को लेकर अधिक उत्साह दिख रहा है | 21 से 23 साल की विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा | इसके अलावा ट्रैक्टर वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा जिसमे 23 से 60 वर्ष तक की ट्रैक्टर वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है |
9. Frequently Asked Questions -
प्रश्न- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?
उत्तर– मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना राज्य के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक आर्थिक सहायता योजना है।
प्रश्न- मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ कैसे उठाएं?
उत्तर- यदि आप पात्र हैं, तो आधार, समग्र और बैंक विवरण के साथ अपने नजदीकी शिविर में जाएँ और वहाँ पंजीकरण करें।
प्रश्न- लाडली बहना योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है?
उत्तर- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला (23 से 60 वर्ष की आयु तक) आवेदन कर सकती है।
प्रश्न- लाडली बहना योजना कब शुरू हुई?
उत्तर– यह योजना 5 मार्च 2023 से शुरू हुई थी।
प्रश्न- आधार बैंक में लिंक है पर डी.बी.टी. सक्रिय नहीं है तो इसके लिए क्या करना होगा?
उत्तर– सम्बंधित बैंक शाखा पर जाकर आधार लिंकिंग बैंक खाते में डी.बी.टी. को भी सक्रीय करवाने का अनुरोध करे ।
प्रश्न- समग्र में ई-के.वाये.सी हो गया है पर आधार बैंक से जुड़ा/लिंक नहीं है तो इसके लिए क्या करना होगा?
उत्तर– सम्बंधित बैंक शाखा पर जाकर आधार नंबर के साथ आवेदन जमा करे एवं डी.बी.टी. को भी सक्रीय करवाने का अनुरोध करे ।
प्रश्न- क्या सदस्य की समग्र में ई के वाई सी होना अनिवार्य है
उत्तर– हाँ, बिना ई के वाई सी के आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं हो पायेगी ।
प्रश्न - क्या शासकीय सेवा अथवा सरकारी नौकरी में कार्यरत महिलाओ को इसका लाभ मिलेगा ?
उत्तर – नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मण्डल / स्थानीय निकाय में नियमित / स्थाईकर्मी / संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
प्रश्न - आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है ?
उत्तर – आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको गवर्मेंट की आधिकारिक वेबसाइट - https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं वहाँ अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।
प्रिय पाठको , हम आशा करते है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2 ( Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2) का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा | यदि यह पोस्ट आपके किसी मित्र के लिए उपयोगी हो सकती है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर अवश्य शेयर करे |
यदि कोई भी प्रश्न पूछना चाहते या आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम आपके प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास करेंगे |
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
Disclaimer -
प्रिय पाठको ,इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको केंद्र एवं राज्य सरकारों की प्रमुख योजनओं के बारे में बताने का प्रयास किया है | सम्बंधित योजनाओ की जानकारी हमने आधिकारिक वेबसाइट एवं समाचार पत्रों से ली है | फिर भी दी गयी जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सत्यापित कर ले हम केवल आपको जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे है योजना की सत्यता की जांच आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी|
🕮 Read More...