प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
🌏Table of content
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है
2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार
3. प्रधानमंत्री मुद्रा कार्ड क्या है ?
4. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्द्येश
5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पात्रता एवं शर्तें
6. योजना के अंतर्गत शुरू किए जाने वाले व्यवसाय एवं लाभार्थी
7. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
9. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
10. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ
11. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में विभिन्न राज्यों के टोलफ्री नंबर्स
12. FAQ - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है ?
2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार -
1. शिशु ऋण - इसमें 50,000 तक का ऋण दिया जा सकता है | जो लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए, SHG के लिए उपयोगी हो सकता है |
2. किशोर ऋण - इसमें 50,000 से अधिक और 5,00,000 तक का लोन दिया जा सकता है |
3. तरुण ऋण - इसमें 5,00,000 (5 लाख) से अधिक और 10,00,000 (10 लाख) तक का लोन दिया जा सकता है |
3. प्रधानमंत्री मुद्रा कार्ड क्या है ?
4. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्द्येश
युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और बेरोजगारी कम होगी | नागरिको में स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा |
5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पात्रता एवं शर्तें–
1. योजना में आवेदन के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना और 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का होना अनिवार्य है |
2. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) में आवेदनकर्ता किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो वह आवेदन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत महिला उद्यमी भी अपने नए व्यवसाय या अपने व्यवसाय की पूंजीगत आवश्यकताओ के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन ले सकती है | महिला उद्यमी को कोलेट्रल फ्री लोन 5 वर्ष की अवधि तक के लिए सकता है जिसमे वो 10 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकती है | इसके लिए बैंक , NBFC , माइक्रो फाइनेंस संस्थान में लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है |
6. योजना के अंतर्गत शुरू किए जाने वाले व्यवसाय एवं लाभार्थी -
1. व्यापार को बढ़ाने के लिए पूंजीगत आवश्यकता के लिए लोन,दुकानदार, किराना व्यापारी ,फल एवं सब्जी विक्रेता, कारीगर या शिल्पी को पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन मिल सकता है।
2. लघु विनिर्माण उद्यम, कारोबार और व्यापार करने के लिए ,जरूरी उपकरण या मशीनरी खरीदने के लिए भी मुद्रा लोन लिया जा सकता है।
3. कृषि से जुड़ी गतिविधियां जैसे -डेयरी उद्योग, पशुपालन ,मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, कृषि व्यवसाय केंद्र ,छंटाई इत्यादि योजना का लाभ ले सकते है |
4. फ़ूड प्रोडक्ट्स सेक्टर जैसे - खाद्य और कृषि प्रसंस्करण , बैकेरी प्रोडक्ट्स ,अचार - पापड़ बनाने से सम्बंधित उद्योग , जेली या जेम बनाने, कैटरिंग जैसे कार्यों के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा सभी योग्य माइक्रो-स्मॉल बिज़नस और स्टार्ट-अप को पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन मिल सकता है।
5. इसके अलावा बुटीक के लिए ,ब्यूटी पार्लर ,सैलून, लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए भी लोन लिया जा सकता है |
7. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMMY) के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -
8. पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रमुख बैंकों की सूची
9. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा | इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा |
2. होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको मुद्रा लोन योजना के तीन प्रकार दिखाई देंगे | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार- 1. शिशु ऋण 2. किशोर ऋण 3. तरुण ऋण
3. अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन का प्रकार सेलेक्ट करे | इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहाँ से आपको शिशु ऋण और किशोर एवं तरुण लोन के लिए Mudra Loan Yojana Application Form डाउनलोड करना होगा |
4. फॉर्म डाउनलोड करके और प्रिंटआउट निकाल लेना है | अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़कर सावधानीपूर्वक सही- सही जानकारी भर देना है |
5. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें और अब इस फॉर्म को सफलता पूर्वक भरने के बाद यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करना है।
6. इसके बाद बैंक द्वारा फॉर्म के जमा होने के बाद आपके फॉर्म का सत्यापन होगा ओर 1 महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन -
2. सर्वप्रथम आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.udyamimitra.in/ पर जाएं | होम पेज ओपन हो जाएगा | होम पेज पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Apply Here या फिर “Mudra Loans” का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
3. अब आपके सामने "New Registration" /"Chose Your Category" का पेज ओपन हो जाएगा | इसमें आपको पूछी गयी जानकारी "Name of Applicant" , Email , Mobile No. डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है |
4. इसके बाद आप लॉगिन (Login) करके आवेदन फॉर्म भर सकते है |
Common Loan Application form for Kishor and Tarun |
|
Application Form for Shishu |
10. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ -
1. देश के ऐसे नागरिक जो स्वयं का कारोबार या व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं उन्हें योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान किया जाएगा। नागरीकों को उनके व्यापार की आवश्यकतानुसार 50 हजार रूपये से दस लाख रूपये का ऋण प्राप्त हो सकेगा। इस योजना से देश में बेरोज़गारी दर घटेगी | युवाओं को खुद का व्यापार शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा | देश में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और हमारा देश उन्नति की और आगे अग्रसर होगा
2. योजना के अंतर्गत प्रमुख रूप से व्यापारियों, दुकानदारों और SME ,MSME में कार्यरत लोगों को लिया जा सकेगा। लोन मंजूर होने पर आवेदक को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा। आवेदक का एक मुद्रा लोन अकाउंट ओपन होगा जिसमे से आवेदक मुद्रा कार्ड द्वारा राशि निकल पाएगा |
3. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन महिलाएं जो अपने उद्योग शुरू करना चाहती हैं उन्हें भी उद्योग की शुरुआत के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। महिला उद्यमिता को उद्योग की शुरुआत के लिए गए लोन पर बहुत कम या जीरो प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
4. केंद्र सरकार की यह योजना महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी जिससे देश के विकास में महिलाओं की भागिता बढ़ेगी |
5. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक , NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) ,तथा माइक्रो फाइनेंस बैंक कुछ फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट (जो मुद्रा लोन के तहत आते हो) में आवेदन किया जा सकता है |
6. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का रीपेमेंट पीरियड 5 से 7 वर्षो तक हो सकता है | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सरल और तेजी से ऋण प्राप्त करने का अवसर , ब्याज दर में आकर्षक छूट के लाभ प्रदान करती है |
11. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में विभिन्न राज्यों के टोल फ्री नंबर्स
प्रश्न - मुद्रा ऋण लेने के लिए व्यक्तियों की पात्रता क्या है ?
उत्तर -भारत का कोई भी नागरिक जिसकी गैर-कृषि क्षेत्र के व्यवसाय जैसे विनिर्माण,खाद्य प्रसंस्करण, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र के वाली व्यवसाय योजना हो और जिसकी ऋण-आवश्यकता १० लाख से कम हो, वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अन्तर्गत मुद्रा ऋण प्राप्त करने के लिए किसी बैंक, अल्प वित्त संस्था अथवा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी से संपर्क कर सकता है।
प्रश्न - मुद्रा लोन में कितने प्रकार की श्रेणियाँ है ?
उत्तर - मुद्रा लोन में 3 प्रकार की श्रेणियाँ है - 1. शिशु ऋण 2. किशोर ऋण 3. तरुण ऋण | शिशु ऋण में 50,000 तक का ऋण दिया जा सकता है | किशोर ऋण में 50,000 से अधिक और 5,00,000 तक का लोन दिया जा सकता है | तरुण ऋण में 5,00,000 (5 लाख) से अधिक और 10,00,000 (10 लाख) तक का लोन दिया जा सकता है |
प्रश्न - प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत किस प्रकार के व्यवसाय के लिए लोन लिया जा सकता है ?
उत्तर - छोटे कारोबारी जैसे किराना दुकानदार, सब्जी विक्रेता, विनिर्माण,खाद्य प्रसंस्करण, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र के वाली व्यवसाय
प्रश्न - क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋणों के लिए पैन कार्ड का होना ज़रूरी है ?
उत्तर - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋणों के लिए पैन कार्ड का होना ज़रूरी नहीं है। किन्तु उधारकर्ता को वित्तीय संस्था की 'ग्राहक को जानें' (Know Your Customer) संबंधी अपेक्षाएँ पूरी करनी होंगी। अर्थात KYC के अन्य दस्तावेज जैसे -मतदाता पहचान पत्र /ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार पत्र/कार्ड/ नरेगा कार्ड होना आवश्यक है |
प्रिय पाठको , हम आशा करते है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा | यदि यह पोस्ट आपके किसी मित्र के लिए उपयोगी हो सकती है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर अवश्य शेयर करे |
यदि कोई भी प्रश्न पूछना चाहते या आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम आपके प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास करेंगे |
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
Disclaimer -
प्रिय पाठको ,इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको केंद्र एवं राज्य सरकारों की प्रमुख योजनओं के बारे में बताने का प्रयास किया है | सम्बंधित योजनाओ की जानकारी हमने आधिकारिक वेबसाइट एवं समाचार पत्रों से ली है | फिर भी दी गयी जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सत्यापित कर ले हम केवल आपको जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे है योजना की सत्यता की जांच आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी|