प्रधानमंत्री जन धन योजना | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana | फॉर्म डाउनलोड 2023

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना - मेरा खाता भाग्य विधाता

प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्‍ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्‍य पूरे देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना और हर परिवार का बैंक सेवाओं से जोड़ना है। इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस पर हुई और इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। 10 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नाबालिग भी इसे प्रबंधित करने के लिए अभिभावक के साथ खाता खोल सकते हैं | इस योजना के उद्घाटन दिवस पर ही 15 मिलियन बैंक खाते खोले गए | यह विश्व की किसी देश द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना है | प्रधानमंत्री जन धन योजना एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है जिसे 28 अगस्त 2014 को लॉंच किया गया था। यह योजना भारतीय वित्त और बचती संस्था (बियास) के तहत चलाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों को वित्तीय सम्पत्ति तक पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं होता है और कम ब्याज दर भी प्रदान की जाती है।


प्रधानमंत्री जन धन योजना - मेरा खाता भाग्य विधाता

प्रधानमंत्री जन धन योजना -  मेरा खाता भाग्य विधाता


💰Table Of Contents - 

प्रधानमंत्री जन धन योजना - मेरा खाता भाग्य विधाता

1. प्रधानमंत्री जन धन योजना का विवरण 

2. प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्द्येश 

3. प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए पात्रता 

4. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

5. प्रधानमंत्री जन धन योजना फॉर्म डाउनलोड 2023

6. प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खोले ?

7. प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ

8. प्रधानमंत्री जन धन योजना - राज्य वार टोल फ्री नंबर 

9. FAQ - प्रधानमंत्री जन धन योजना


1. प्रधानमंत्री जन धन योजना का विवरण - 

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को की थी | इसका उद्द्येश देश के माध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को इस योजना से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि इस योजना से होने वाले लाभ और देश के विकास का हिस्सा बन सके | इस योजना में जन धन खाता खोलने की कोई न्यूनतम राशि नहीं है इसके साथ ही व्यक्ति को दुर्घटना बीमा भी मिलता है | प्रधान मंत्री जन धन योजना से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए की प्रक्रिया सरल हो जाएगी और जिससे सब्सिडी में आ रही खामियों को दूर करने में मदद मिलेगी एवं राजकोष में बचत को बल मिलेगा। प्रधानमंत्री जन धन योजना लाभार्थियों के खाते में ₹202,915.95 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है और उप सेवा क्षेत्रों में 1.26 लाख बैंक मित्र शाखा रहित बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे है | प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है जो गरीबों की सहायता करके उन्हें वित्तीय समावेशीकरण तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इस योजना के बदले में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन धन योजना ने लाखों लोगों को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में मदद की है और गरीबों की आर्थिक स्थिति को मजबूती दी है।



योजना का नाम - प्रधानमंत्री जन धन योजना
योजना का प्रारम्भ - 28 अगस्त 2014 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
मंत्रालय या नोडल एजेंसी - वित्त मंत्रालय
वेबसाइट - https://pmjdy.gov.in/
जन धन खातों की संख्या – 50 करोड़ (Aug 2023 तक)


2. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का उद्द्येश -

प्रधानमंत्री जन धन योजना एक महत्वपूर्ण उपक्रम है जो गरीबों की सहायता करके उन्हें वित्तीय समावेशीकरण तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इस योजना के बदले में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन धन योजना ने लाखों लोगों को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में मदद की है और गरीबों की आवाज को मजबूती दी है।

1. देश के आर्थिक विकास में सामान्य जन का वित्तीय समावेशन और देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान और जन भागीदारी बढ़ाना |

2. प्रधानमंत्री जन-धन योजना माध्यम से Banking/Savings, Deposit Account, Loan, Insurance, इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।

3. प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए पात्रता -

1. व्यक्ति भारत के नागरिक होना चाहिए |
2. 10 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे अपने अभिभावक के साथ बैंक खाता खोल सकते है |

4. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -

1. आधार कार्ड -पहचान पत्र
2. पते का प्रमाण (एड्रेस प्रूफ) 
3. पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर |

आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।

5. प्रधानमंत्री जन धन योजना फॉर्म डाउनलोड 2023

प्रधानमंत्री जन धन योजना फॉर्म डाउनलोड 2023 करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें -

खाता खोलने का फार्म ( हिन्दी )

खाता खोलने का फार्म ( अंग्रेजी )

6. प्रधान मंत्री जन धन खाता कैसे खोले ?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है। प्रधान मंत्री जन धन खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है | आप अपने निकटतम बैंक शाखा या बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर जन धन खाता खुलवा सकते है | बैंक की शाखा में जाकर आप जन धन खाता का फार्म भरकर अपना आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और संबंधित दस्तावेज़ जमा कर जन धन खाता खुलवा सकते है संबंधित अधिकारी भी आपको योजना की जानकारी दे देंगे |

7. प्रधान मंत्री जन धन योजना के लाभ -

प्रधानमंत्री जन धन योजना द्वारा गाँवों और सुदूर क्षेत्रों में कैंप लगाकर जन धन खाते खुलवाए जिसके कारण आज देश के लगभग सभी परिवार बैंकिंग सेवाओं से जुड़ गए है | योजना से होने वाले विशेष लाभ निम्नलिखित हैं:

1. बैंक द्वारा जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है । खाता खोलने के लिए किसी न्यूनतम राशि बनाये रखने की जरूरत नहीं होती है |
2. जन धन खाते के साथ एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलता है। साथ ही व्यक्ति को 30,000 का जीवन बीमा मिलता है।
3. देश में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा मिलती है ।
4. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा।
5. छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक परिवार सिर्फ एक खाते में महिला को 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा होती है |
6. जनता की पेंशन, बीमा उत्पादों तक पहुंच बढ़ेगी।
7. कमजोर वर्ग को सहायता - इस योजना के तहत सरकार ने वित्तीय सम्पत्ति तक पहुंच को बढ़ावा देने का ऑब्जेक्टिव रखा है।
8. लोगों को बैंकिंग सेवाओं की सुविधा देने के साथ-साथ इस योजना के द्वारा सरकार उन्नति और वैश्विकीकरण की ओर कदम बढ़ाना चाहती है।
9. वित्तीय समावेशीकरण की ओर बढ़ाना - इस योजना का हमेशा से मकसद है कि गरीबों को प्राथमिकता मिले।
इससे न केवल कमजोर वर्ग के लोगों की सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की संभावना बढ़ जाएगी, बल्कि उन्हें बैंक खाता खोलने और जमा जमा खाते को बढ़ावा देने के लिए मदद भी मिलेगी। इस योजना के माध्यम से लोगों को वित्तीय समावेशीकरण के साथ-साथ बचत और ऋण सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
10. गरीबों की स्वाभिमान संभावना - - यह योजना गरीब लोगों को एक नयी राह देने का सशक्त माध्यम है। यह योजना गरीबों को स्वाभिमान और सामरिकता की भावना देती है।
11. बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच - प्रधानमंत्री जन धन योजना ने गरीब और कमजोर लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लाभों तक पहुंचाने में मदद की है। खाता खोलने की सुविधा और साथ ही अधिक बैंक शाखाओं का विस्तार करने के माध्यम से, लोगों को सुरक्षित और अच्छी बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिल रही है।


प्रधान मंत्री जन धन योजना के लाभ

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ 



8. प्रधानमंत्री जन धन योजना - राज्य वार टोल फ्री नंबर

यदि आप प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर : 1800 11 0001 और 1800 180 1111 पर कॉल कर के पूछ सकते है | इसके अलावा राज्य वार टोल फ्री नंबर्स निम्न लिखित है -


राज्य वार टोल फ्री नंबर

 

राज्य

टोल फ्री नंबर

आंध्र प्रदेश

1800-425-8525

अरुणाचल प्रदेश

1800-345-3616

असम

1800-345-3756

बिहार

1800-345-6195

छत्तीसगढ़

1800-233-4358

गोवा

1800-233-3202

गुजरात

1800-233-1000

हरियाणा

1800-180-2020

हिमाचल प्रदेश

1800-180-8053

झारखंड

1800-345-6576

कर्नाटक

1800-4300-0000

केरल

1800-4300-0000

मध्‍य प्रदेश

1800-233-4035

महाराष्‍ट्र

1800-102-2636

मणिपुर

1800-345-3858

मेघालय

1800-345-3658

मिज़ोरम

1800-345-3660

नागालैंड

1800-345-3708

ओड़ीशा

1800-345-6551

पंजाब

1800-180-2020

राजस्थान

1800-180-6546

सिक्किम

1800-345-3256

तमिलनाडु

1800-425-4415

तेलंगाना

1800-425-8933

त्रिपुरा

1800-345-3343

उत्तराखंड

1800-180-4167

उत्‍तर प्रदेश

1800-102-7788

पश्चिम बंगाल

1800-345-3343

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह

1800-3454-545

चण्‍डीगढ

1800-180-2020

दादरा नगर हवेली  

1800-233-1000

दमन एवं दीप

1800-233-1000

जम्‍मू एवं कश्‍मीर

1800-1800-235

लक्षद्वीप

1800-4300-0000

दिल्‍ली

1800-180-0124

पुडुचेरी

1800-425-0016





9. FAQ - प्रधानमंत्री जन धन योजना

प्रश्न - प्रधानमंत्री जन धन योजना में कितना दुर्घटना बीमा दिया जाता है?
उत्तर - प्रधानमंत्री जन धन योजना में एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर का लाभ मिल सकता है |


प्रश्न - जनधन खाता कितने रुपए से खुलता है?
उत्तर - जनधन खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है और खाते में कोई मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी नहीं है |


प्रश्न - जनधन खाता में कितने रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है |
उत्तर -  यदि 6 महीनो तक खातों के संतोषजनक परिचालन के बाद पीएम जनधन खाता में 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी देता था , जो प्रत्येक परिवार की केवल एक महिला के खाते में दिया जा सकता है |

 

प्रिय पाठको , हम आशा करते है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना पर यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी | यदि यह पोस्ट आपके किसी मित्र के लिए उपयोगी हो सकती है तो उनके साथ Telegram , Facebook और WhatsApp पर अवश्य शेयर करे | यदि कोई भी प्रश्न पूछना चाहते या आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम आपके प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास करेंगे |

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
 




Disclaimer -
प्रिय पाठको ,इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको केंद्र एवं राज्य सरकारों की प्रमुख योजनओं के बारे में बताने का प्रयास किया है | सम्बंधित योजनाओ की जानकारी हमने आधिकारिक वेबसाइट एवं समाचार पत्रों से ली है | फिर भी दी गयी जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सत्यापित कर ले हम केवल आपको जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे है योजना की सत्यता की जांच आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी|




🕮 Read More...






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.